ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना संक्रमित होने की आशंका,सख्त हुआ प्रशासन  
ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना संक्रमित होने की आशंका,सख्त हुआ प्रशासन

 


ग्वालियर।ग्वलियर से एक मरीज करोना वाइरस से संक्रमित होने की आशंका के बाद ग्वालियर में मंगलवार अपराह्न चार बजे से अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे शहर में पुलिस की गाड़िया लोगों को कर्फ्यू लगने और लोगों को अपने घरों में रहने कह रही है।
       लॉक डाउन के चलते वैसे भी शहर में सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वही एक मामला शिवपुरी का भी सामने आया है ।कोरोना वायरस सं संक्रमित शिवपुरी का एक युवक दुबई से लौटा है औऱ दूसरा युवक पत्नी के साथ खजुराहो से वापस आया है। इनकी जांच रिपोर्ट बॉर्डर लाइन पॉजिटिव यानि कोरोनावायरस के मिलते-जुलते लक्षण पाए गए है । स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के फिर से सैंपल लिए हैं। देर रात तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है।  ग्वालियर के चेतकपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति करीब 15 दिन पहले अपनी पत्नी के साथ खजुराहो घूमने गया था। पांच दिन पहले ही वो वापस आया है। वहीं, शिवपुरी का व्यक्ति दुबई से वापस आया है। सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद दोनों अस्पताल पहुंचे थे। दोनों की जांच रिपोर्ट सामने आई। स्वास्थ्य विभाग ये तय नहीं कर पा रहा है कि दोनों कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या नहीं। वैसे डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल दोनों का इलाज कोरोना वायरस से संक्रमित मानकर ही किया जा रहा है। इसलिए दोनों के मंगलवार सुबह एक बार फिर से सैंपल लिए गए। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक आने की संभावना है।फिलहाल दोनों की हालत संक्रमित मरीजों को  आइसोलेशन में  विशेष निगरानी में रखा गया। संभावना जताई जा रही है दोनों विदेश से वापस आने के बाद परिवार के सदस्यों समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों से मिले।


 



Popular posts
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
Image
नकल में संलग्न पाए जाने वालों के विरुद्ध होगी कडी कार्यवाही
पुलिस प्रशासन के कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया>
Image
न्यायधीश अरविंद सेठ, मानवेंद्रप्रताप, मोहित कटारे, अंशुमन गुप्ता एवं प्रगति मिश्रा  राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित 
शहर में वृद्ध, अनाथ ,विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों की देखभाल हेतु आवश्यक वस्तुओं तथा सेवा कार्य की अनुमति, कलेक्टर श्री जाटव ने इच्छुक सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा कार्यो के लिए दी इजाजत