बरेली में लॉकडाउन तोड़ने पर 75 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Bareilly news   
बरेली में लॉकडाउन तोड़ने पर 75 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Bareilly news

  


" alt="" aria-hidden="true" /> लॉक डाउन में लोगों को लिए खाद्यान्न, दूध, दवा आदि खरीदने का मौका दिया गया। मकसद था कि जरूरतमंदों को सुविधा मिल सके मगर इसे कुछ लोगों ने मनमानी में बदल दिया। बेवजह घूमने निकल पड़े। ऐसी हरकत तब की, जबकि पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। सोमवार सुबह से दोपहर तक पुलिस इंतजार करती रही कि लोग इस गंभीरता को समझ लें। इसके बावजूद बात नहीं बनी तो कार्रवाई शुरू कर दी गई। 75 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन में 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। नियंत्रण के लिए एडीजी अविनाश चंद्र, डीआइजी राजेश पांडेय व एसएसपी शैलेश पांडेय को सड़क पर उतरना पड़ा।


इन्हें सिखाया सबक : बारादरी पुलिस ने जगतपुर निवासी आरिफ, मेघनाथ, कल्लू, सूफी टोला निवासी सोहेल, तुलाशेरपुर निवासी विनोद, लाल सिंह, कर्मपुर चौधरी निवासी प्रकाश, संजय नगर निवासी जगमोहन सक्सेना, जोगी नवादा निवासी राजा, पुराना शहर निवासी जावेद, गोपाल नगर निवासी अशोक, जकाती मुहल्ला निवासी अक्षांश, शाहदाना निवासी दीपक, शादाब व बबलू को पकड़ा गया। सभी शांति भंग में जेल भेजा जा रहा है। इसी तरह इज्जतनगर पुलिस ने 22 खुराफातियों पर तो बिथरी पुलिस ने 23 के खिलाफ मुकदमा व शांति भंग की कार्रवाई की है।



Popular posts
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
Image
नकल में संलग्न पाए जाने वालों के विरुद्ध होगी कडी कार्यवाही
पुलिस प्रशासन के कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया>
Image
न्यायधीश अरविंद सेठ, मानवेंद्रप्रताप, मोहित कटारे, अंशुमन गुप्ता एवं प्रगति मिश्रा  राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित 
शहर में वृद्ध, अनाथ ,विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों की देखभाल हेतु आवश्यक वस्तुओं तथा सेवा कार्य की अनुमति, कलेक्टर श्री जाटव ने इच्छुक सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा कार्यो के लिए दी इजाजत