संक्रमित व्यक्ति की जांच कर उसे जिला चिकित्सालय में भेजेंगे

संक्रमित व्यक्ति की जांच कर उसे जिला चिकित्सालय में भेजेंगे



 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना वायरस के लिये ब्लाक स्तर पर एक-एक मोबाईल टीम नोबल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्.19द्ध से संक्रमण की जांच हेतु बनाई जावे ताकि संक्रमित व्यक्ति की जांच कर उसे जिला चिकित्सालय में भेजेंगे" alt="" aria-hidden="true" /> । उक्त मोबाईल टीम जिला कन्ट्रोल रूम एवं हैल्प लाईन में सूचना मिलते ही संबंधित की चैकिंग हेतु पहॅुचेगी। गठित की गई मोबाईल टीम का आज ही प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गये। जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है, उनके सीधे हाथ ही उंगली पर अमिट स्याही का निशान तथा कलाई पर आइसोलेशन की सील लगाई जावे। इसके अतिरिक्त घर पर होम आइसोलेशन का पर्चा भी चस्पा किया जावे। जिला चिकित्सालय में 5 अतिरिक्त आक्सीजन कन्सेन्ट्ेटर क्रय किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गये। मुरैना शहर में सुबह सोडियम हाइड्ोक्लोराइड मशीन से स्प्रे कराया जावे तथा शाम को फोगिंग मशीन से धुंआ कराने तथा साफ-सफाई कराने हेतु आयुक्त नगरपालिक निगम को निर्देश दिए गये।दशहर में सोसल डिस्टेन्स बनाये रखने हेतु नगरपालिक निगम एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाने हेतु आयुक्त नगरपालिक निगम एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना को निर्देश दिए गये। सांची मिल्क पार्लर पर तम्बाकू गुटखा वेचे जा रहे है उन्हें तत्काल प्रभाव से बन्द कराने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए है। ई- रिक्शाओं में अभी-अभी अधिक सवारियां बैठाई जा रही है उसे रोका जावे। उपरोक्त निर्देशों का पालन संबंधित अधिकारी कर पालन प्रतिवेदन शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करेें।


कलेक्टर ने कहा कि अन्य प्रांतो के आने वाले मरीज 104 नम्बर या काॅल सेन्टर पर सूचित करें



 कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान, बिहार तमिलनाडू और तेलांगना सहित इनके अलावा अन्य प्रांतो के आने वाले मरीज खुद की, स्वयं की स्वच्छता हेतु स्वयं 104 नम्बर या काॅल सेन्टर पर सूचित करें। सूचना मिलने पर चिकित्सालय की टीम पहुंचेगी। आवश्यक होने पर होक आईसोलेशन की सुविधा प्रदान की जावे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग डायरेक्ट जिला चिकित्सालय न पहुंचे। होम आईसोलेशन के समय चिकित्सों की टीम बराबर सम्पर्क में रहेगी। जिन व्यक्तियों के होम आईसोलेशन की सुविधा दी गई है। वे घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लें। घर से बाहर न निकलें। होम आईसोलेशन वाले व्यक्ति के घर पर कागज चस्पा किया जावेगा। जिसमें कोेरोना वायरस संबंधी जानकारी रहेगी। इसलिय अनावश्यक उस घर पर लोग भीड़-भाड़ न लगायें।



Popular posts
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
Image
नकल में संलग्न पाए जाने वालों के विरुद्ध होगी कडी कार्यवाही
पुलिस प्रशासन के कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया>
Image
न्यायधीश अरविंद सेठ, मानवेंद्रप्रताप, मोहित कटारे, अंशुमन गुप्ता एवं प्रगति मिश्रा  राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित 
शहर में वृद्ध, अनाथ ,विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों की देखभाल हेतु आवश्यक वस्तुओं तथा सेवा कार्य की अनुमति, कलेक्टर श्री जाटव ने इच्छुक सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा कार्यो के लिए दी इजाजत